Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wordpress-seo domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/fwjf0vesqpt4/public_html/blog/wp-includes/functions.php on line 6121
Title % Title - Shrimad Bhagwat Geeta

।। Shrimadbhagwad Geeta ।। A Practical Approach  ।।

।। श्रीमद्भगवत गीता ।। एक व्यवहारिक सोच ।।

।। Chapter  01.13 ।।

।। अध्याय 01. 13   ।।

श्रीमद्भगवद्गीता 1.13

ततः शंखाश्च भेर्यश्च पणवानकगोमुखाः

सहसैवाभ्यहन्यन्त शब्दस्तुमुलोऽभवत्

“tataḥ śańkhāś ca bheryaś ca,

paṇavānaka-gomukhāḥ..I

sahasaivābhyahanyanta,

sa śabdas tumulo ‘bhavat”..II

भावार्थ : 

तत्पश्चात् अनेक शंख, नगाड़े, ढोल, मृदंग और सींग आदि बाजे अचानक एक साथ बज उठे, उन का वह शब्द बड़ा भयंकर था॥ १३॥

Meaning:

Immediately thereafter, several conches, bugles, trumpets, kettle-horns and cow-horns resounded simultaneously, growing into a tumultuous sound.

Explanation:

This is another verse in the sequence of verses that brings us closer to the start of the war. It also suggests that the Kaurava army was happy that their commander Bheeshma was eager to begin the war.

As we progress through this verse into some of the later verses, we cannot help but paint a picture of that battlefield, since the words used in these verses are so evocative. For some of us that grew up in India, we probably tend to dig up memories of watching the Mahabharata on Sunday morning, and may be those memories are recalled. With this verse, we now have another dimension that adds depth to the picture – that of sound.

The author of these verses clearly intends to paint a rich picture of the battlefield, and the Kaurava army in particular. We shall see why shortly.

।। हिंदी समीक्षा ।।

यद्यपि भीष्मजी ने युद्धारम्भ की घोषणा करने के लिये शंख नहीं बजाया था प्रत्युत दुर्योधन को प्रसन्न करने के लिये ही शंख बजाया था तथापि कौरव सेना ने भीष्मजी के शंखवादन को युद्ध की घोषणा ही समझा। अतः भीष्मजी के शंख बजाने पर कौरवसेना के शंख, नगाड़े, तुरही आदि सब बाजे एक साथ बज उठे।

कौरवसेना में उत्साह बहुत था। इसलिये पितामह भीष्म का शंख बजते ही कौरवसेना के सब बाजे अनायास ही एक साथ बज उठे। उन के बजने में देरी नहीं हुई तथा उन को बजाने में परिश्रम भी नहीं हुआ। अलग अलग विभागों में टुकड़ियों में खड़ी हुई कौरव सेना के शंख आदि बाजों का शब्द बड़ा भयंकर हुआ अर्थात् उन की आवाज बड़ी जोर से गूँजती रही।

कौरव सेना का शंख द्वारा उदघोष  यही बताता है, संसार मे सांसारिक रूप से जीने- मरने के प्रति लोगो का उत्साह कही कम नही है।

इस अध्याय के आरम्भ में ही धृतराष्ट्र ने सञ्जय से पूछा था कि युद्धक्षेत्र में मेरे और पाण्डु के पुत्रों ने क्या किया अतः सञ्जय ने दूसरे श्लोक से तेरहवें श्लोक तक धृतराष्ट्र के पुत्रों ने क्या किया इस का उत्तर दिया। अब आगे के श्लोक से सञ्जय पाण्डु के पुत्रों ने क्या किया इस का उत्तर देते हैं।

भविष्य के गर्भ में क्या छिपा है और परिस्थितियां कैसे जन्म लेती है। गीता का प्रारंभ युद्ध भूमि के दृश्य के विवरण से शुरू होता है जहां कोई नही जानता की संसार का श्रेष्ठ ज्ञान इन्ही परिस्थितियों में कंही आगे जाकर जन्म लेगा। संजय युद्ध के उन क्षणों का ही वरण कर रहा है।

।। हरि ॐ तत सत ।। 01.13।।

Complied by: CA R K Ganeriwala (+91 9422310075)

Leave a Reply